Ladakh : लद्दाख लोकसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन हाजी हनीफा जान और सज्जाद हुसैन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया.
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह हाजी हनीफा जान अपने समर्थकों के साथ असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस के लिए रवाना हुए. पर्चा दाखिल करने के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सीनियर लीडरान भी मौजूद रहे.
जुलूस में हाजी हनीफा जान के हामियों के अलावा बड़ी तादाद में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थानीय लीडर और कार्यकर्ता भी शामिल थे .
गौरतलब है कि हनीफा जाने के मैदान में आने से कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है . बता दें कि इससे पहले, एक मई को कांग्रेस और एनसी की जिला यूनिट ने हाजी हनीफा जान को अपना ज्वॉइंट उम्मीदवार डिक्लियर किया था. लेकिन कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने सेरिंग नामग्याल को टिकट दे दिया. जिसके बाद, हाजी हनीफा के जुलूस ने कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा दी है ..