Voters Awareness Rally : लेह की जनता को वोट की अहमियत बताती Voters Awareness Rally

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 05, 2024, 03:41 PM IST

Ladakh : देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है. देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग तक लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुट गया है. 

मतदान को लेकर चुनाव आयोग देश की जनता को जागरूक करने में जुटा है. ऐसे में, लद्दाख में भी वोटर्स के लिए जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है . दरअसल, राजधानी लेह में SVEEP मुहिम के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसके ज़रिए लोगों को वोटिंग की अहमियत के बारे में जानकारी दी गई . 

गौरतलब है कि ये बाइक रैली इको पार्क से शुरू होकर शहर के अलग-अलग इलाक़ों का दौरा कर डीसी ऑफस जाकर ख़त्म हुई . 

बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रोग्राम की टैगलाइन ‘Your vote, your choice, your duty’ रखी थी . 

वहीं, लेह के डिप्टी कमिश्नर ने सभी लोगों से वोट करने और अपने वोटिंग राइट का फायदा उठाने की अपील की .