Sonam Wangchuk : क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक पुलिस हिरासत से रिहा, सरकार को सौंपा मेमोरेंडम !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 03, 2024, 06:26 PM IST

Ladakh : लद्दाख के क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक और उनके 150 समर्थकों समेत LAP और KDA के सदस्यों को दिल्ली के बवाना पुलिस थाने से 2 अक्टूबर को देर रात रिहा कर दिया गया है. 

वहीं, थाने से बाहर आने के बाद सोनम दिल्ली पुलिस की निगरानी में राजघाट गए. वहां, उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि पेश की. इसके बाद, सोनम वांगचुक ने कहा कि अपनी 4 मांगों को लेकर सरकार को एक मेमोरेंडम सौंपा है और आने वाले दिनों में वो पीएम या सद्र ए जम्हूरिया से मुलाक़ात करेंगे. 

आपको बता दें कि चार नुकाती मुतालबे को लेकर केडीए और एपेक्स बॉडी के सौ से ज्यादा लोग दिल्ली तक मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे. राजधानी की हुदूद में दाखिल होते वक्त सोनम वांगचुक और अन्य लोगों को सिंधु बॉर्डर से हिरासत में ले लिया गया था. जिसके बाद कल देर रात सोनम वांगचुक को रिहा किया गया...