Ladakh : देशभर में आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. हर शहर, हर जिला योग के रंग में रंगा नजर आ रहा है. ऐसे में, लद्दाख में युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी योग के ध्यान में लगे हैं.
बता दें कि कारगिल के ख्री सुल्तान चू स्पोर्ट्स स्टेडियम में International Yoga डे मनाया गया. कारगिल LAHDC के CEC डॉ. जफर अखोने के साथ, डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत बाला साहब सुसे, लद्दाख हज समिति के अध्यक्ष , पार्षदों, जिला अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया.
वहीं, लद्दाख ताइक्वांडो एसोसिएशन ने भी लेह के डिस्ट्रिक्ट गैराज के पास बॉक्सिंग हॉल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में फिजिकल फिटनेस को जोर देते हुए योग आसान किये गए.
आपको बता दें, समारोह के दौरान खिलाड़ियों के माता-पिता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने इस तरह की पहल के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में लद्दाख ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की.