Ladakh : लेह के दुरबुक इलाके में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, लेह से दुरबुक जा रही यह बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. जिनमें से कई की हालत गंभीर है.
बता दें कि यह दुर्घटना सुबह तकरीबन 11:30 बजे हुई, जब लैमडन स्कूल बस लेह से दुरबुक जा रही थी.
वहीं, इलाके के लोगों और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अपडेट जारी...