Ladakh : दिल्ली में गृह मंत्रालय के साथ हुई बैठक में बात ने बनने पर, APEX Body, Leh (एबीएल) के कौल पर आज पूरे लद्दाख में बंद है. गौरतलब है कि एपेक्स बॉडी, लेह (ABL) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) की गृह मंत्रालय के साथ तीन बार हो चुकी बैठक में अब तक कोई बात नहीं बनी सकी है. जिसके बाद, एपेक्स बॉडी के लद्दाख बंद के कौल पर सोमवार को पूरे लद्दाख में आम गतिविधियां बंद हैं.
आपको बता दें कि बीती 4 मार्च को लद्दाख की एपेक्स बॉडी, लेह और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ला बुलाया था. जिसके बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों ही संगठनों के 6 लोगों के प्रतिनिधिमंडल से बात की. इस दौरान लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने, पूर्ण राज्य का दर्जा देने और खुद को लोक सेवा आयोग तथा भूमि और रोजगार सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
जिसपर, दोनों ही संगठनों से बात करते हुए, गृह मंत्री ने उन्हें उनके मांग पर गौर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ही संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्य करने के लिए एक समिति गठित की गई है. जोकि इन सभी मुद्दों पर संवैधिक रूप से मुमकिन सुरक्षा उपायों पर कार्य करेगी.
हालांकि, 4 मार्च को हुई इस बैठक के बाद, एपेक्स बॉडी, लेह (एबीएल) ने 6 मार्च को लद्दाख बंद का एलान किया था. जिसके बाद, लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक एक बार फिर से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने लेह के नवांग दोर्जे स्टोब्दान NDS स्टेडियम में मौजूद हजारों की तादाद में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान, तमाम सामाजिक, रानीतिक और धार्मिक संस्थाएं भी मौजूद रहीं.