Ladakh : लद्दाख में गवर्नमेन्ट हाईयर मिडिल स्कूलों के कॉन्ट्रेक्ट लेक्चरार के मसलों पर कारगिल के उल्लामा इस्त्रा अशरिया ने अपील की है. दरअसल, शेख नजीर मेहंदी मोहम्मदी ने इस मसले को जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स एजुकेशन सिस्टम के पीलर हैं. वो अभी ऐसी कनफ्यूजन में है कि उन्हें कब काम करते हुए कल से आने के लिए मना कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि लद्दाख के स्कूलों में इसका सीधा असर एजुकेशन पर पड़ रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, शेख मोहम्मदी ने उपराज्यपाल BD मिश्रा से तुरन्त इस पर एक्शन लेने की अपील की है. शेख नजीर मेहंदी मोहम्मदी ने जुम्मे की नमाज के बाद कहा कि ये सभी कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स और लेक्चरार बच्चों का भविष्य तैयार करते है लेकिन खुद इनका भविष्य खतरें में रहे. ये ठीक नहीं इन्तेजामिया और एल जी इस मुद्दे पर अपनी इनयात जरूर करें.