Ladakh : लद्दाख के कारगिल में शनिवार सुबह लोक अदालत का आयोजन किया गया. दरअसल, लीगल सर्विस अथॉरिटी के चेयरमैन की हिदायत पर आज डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से जिला न्यायालय में आम जनता की शिकाय सुनी गयी.
गौरतलब है कि कारगिल जिला और तहसील सतह के मामलों के निबटारे के लिए कुल पांच बेंच बनाई गईं थी. जिसमें प्रिंसिपल सेशन जज, मुन्सिफ मजिस्ट्रेट और तहसीलदार ने बैंक, जमीन और दीगर तनाजों से जुड़े 150 से ज्यादा मामलों की सुनवाई की. इसके अलावा, लोक अदालत में कई मामलों का फौरी निमटारा किया गया .
बता दें कि ये साल 2024 की पहली लोक अदालत थी . साल के हर तीसरे महीने में इस तरह की लोक अदालत लगाकर अदालतों में पेंडिंग पड़े मामलों को निमटारा किया जाता है .