Ladakh : कारगिल में नए गोम्पा निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया गया. जो इलाके के सांस्कृतिक और धार्मिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.
आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में लद्दाख की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां भी मौजूद रही. इस मौके पर लद्दाख Autonomous Hill Development काउंसिल, कारगिल के चेयरमैन और CEC डॉ. जाफर अखूने समेत कई बड़े अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
वहीं, अपने संबोधन के दौरान, LAHDC के चीफ एक्सिक्यूटिव काउंसलर (CEC) डॉ. जाफर ने इसे कारगिल के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया. साथ ही, उन्होंने बौद्ध कम्यूनिटी का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लद्दाख Autonomous Hill Development Council कारगिल की जमकर तारीफ की. बता दें कि रंगदुम गोम्पा कारगिल में वाक़े 1 प्राचीन बौद्ध मठ है...