Ladakh : लद्दाख में हेल्थ डिपार्टमेन्ट की ओर से हज के लिए जाने वाले मुसाफिरों के लिए वैक्सीनेशन का कैंपेन शुरू किया गया है. इस वैक्सीनेशन ड्राइव का मकसद मुसाफिरों के हेल्थ को बिल्कुल ठीक रखना है.
तीन दिन तक चलने वाले इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सड़कों के बंद होने के चलते, श्रीनगर में फंसे हाजियों के लिए चलाया गया. ये ड्राइव तब तक चलता रहेगा, जब तक सभी हाजियों को वैक्सीन नहीं लग जाती.
बता दें कि वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले फेज में अब तक 30 फीसद लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कारगिल में 269 मुसाफिरों को वैक्सीन लगाई गई. जिनमें कारगिल ब्लॉक में 80 और जांस्कर ब्लॉक में 2 शामिल है.
गौरतलब है कि यूटी लद्दाख में हाजियों की तादाद तकरीबन 337 है जिनमें 269 कारगिल से है.
वहीं, डॉ. जलील अहमद बताते हैं कि प्रशासन हज मुसाफिरों के हेल्थ को लेकर सतर्क है. उन्होंने कहा कि हज लिए जाने वाले हर एक मुसाफिर को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है. इसके बगैर, मुसाफिर आगे ट्रेवल नहीं कर सकेंगे.
इसके अलावा, वैक्सीनेशन लेने वाले मुसाफिरों ने डिपार्टमेन्ट की ओर से किए गए इन्तेजामों के लिए, प्रशासन का शुक्रिया अदा किया...