National Integration Tour : सदभावना मिशन के तहत सेना ने छात्रों को राष्ट्रीय टूर पर भेजा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 25, 2024, 07:27 PM IST

Ladakh : सदभावना मिशन के तहत शुक्रवार को इंडियन आर्मी की  Fire & Fury Corps की ओर से 'National Integration Tour' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस टूर में द्रास के दूर दराज के इलाकों से ताल्लुक रखने वाले 15 छात्र शामिल हैं .. 

बता दें कि 56 Mountain Brigade के कमांडर ने आज कारगिल वार मेमोरियल से छात्रों के इस टूर का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान छात्रों का ये ग्रुप जम्मू, दिल्ली और जयपुर जाएगा. इन शहरों में टूर के दौरान छात्र वहां की ऐतिहासिक इमारतों और तालीमी एदारों के साथ ही इंडियन आर्मी के कैम्पों का भी दौरा करेंगे. इस दौरान उन्हे आर्मी के सीनियर अफसरान, आईआईटी के असात्जा और तलबा से मुलाकात करने का मौका मिलेगा.