Mock Drill : भूकंप से बचने के लिए द्रास में नेचुरल डिज़ास्टर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 23, 2024, 02:33 PM IST

Ladakh : लद्दाख के द्रास सब डिवीजन में एक अहम भूकंप सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसे मुख्तलिफ स्टेकहोल्डर्स की मौजूदगी ने एक व्यापक और सफल ड्रिल बना दिया. आपको बता दें कि इस ड्रिल का मकसद आपातकालीन स्थितियों, खासकर भूकंप के वक्त, समुदाय की तैयारियों और कार्डिनेशन को बेहतर बनाना था. 

मॉक ड्रिल की शुरुआत द्रास के सरकारी डिग्री कॉलेज में एनवायरमेंटल साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर सज्जाद हुसैन और क्षेत्रीय इंचार्ज नूर मोहम्मद की मौजूदगी में हुई. उन्होंने भूकंप सुरक्षा और तत्परता के महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जिससे पार्टिसिपेंट्स को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सजग रहने की प्रेरणा मिली. इस मॉक ड्रिल को द्रास के प्रभारी एसडीएम गुलाम असगर की देखरेख में कराया गया.  

SDM ने भूकंपीय गतिविधि वाले इलाकों में इस तरह की ड्रिल्स की अहमियत के बारे में बताया..साथ ही उन्होंने नागरिक प्रशासन, कानून प्रवर्तन, और सेना के बीच सहयोग की सराहना की, जो इस ड्रिल की कामयाबी में अहम साबित हुए...ड्रिल के आखिर में, एसडीएम गुलाम असगर ने  सेना, पुलिस, और शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए शुक्रियाअदा किया