Kargil Vijay Diwas : कारगिल वार की 25वीं सालगिरह पर खुले खालूबार वार मेमोरियल के गेट !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 23, 2024, 12:00 PM IST

Ladakh : लद्दाख में आर्यन घाटी के बटालिक सेक्टर, गार्कोन, दारचिक्स और बीमा अपनी अनोखी संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. जिन्हें देखने के लिए दुनिया भर से हजारों टूरिस्ट आते हैं. 

ऐसे में, कारगिल वार की 25वीं सालगिरह के मौके पर आर्मी ने खालूबार वार मेमोरियल के गेट टूरिस्टों के लिए खोल दिए हैं. आपकों बता दें कि ये खूबसुरत घाटी बार्डर से सटी हुई है. जो कारगिल वार के समय ही दुनिया की नजरों के सामने आई थी . तब खालूबार पोस्ट पर पाकिस्तान की तरफ से कब्जा कर लिया गया था. लेकिन हमारे जवानों के अदम्य साहस और कुर्बानियों के कारण उस पोस्ट पर हमनें वापिस अपना कब्जा जमा लिया था. 

 

 

 

गौरतलब है कि ये घाटी आज भी, परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन मनोज पांडे की वीरता की कहानियों की याद दिलाती है...