Ladakh : कारगिल में हाल ही में एनिमल हसबैंड्री विभाग ने स्थानीय किसानों के लिए एक अहम पहल का आगाज़ किया. यहां के द्रास, कुर्बाथांग और सैंको सेक्टर में विभाग ने फोडर प्रोडक्शन, कंजर्वेशन और इस्तेमाल को लेकर 3 रोज़ा ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की जिसमें स्थानीय किसानों ने हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि विभाग की इस पहल का मकसद मकामी किसानों को फोडर मैनेजमेंट तकनीकों की सही और सटीक जानकारी देना था. ताकि वो उनके मवेशियों की सेहत और प्रोडक्शन कैपेसिटी को बेहतर बना सकें.
यही नहीं, इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान फोडर स्टेशन की मदद से हाई क्वालिटी फोडर सीड्स भी बांटे गए. जिसके जरिए किसानों को बेहतर पैदावार में मदद मिल सके.
गौरतलब है कि ये ट्रेनिंग प्रोग्राम 28 से 30 अगस्त तक द्रास, कुर्बाथांग और सैंको में आयोजित किया गया. इस दौरान, चीफ हसबैंड्री ऑफिसर डॉ. गुलज़ार हुसैन ने फोडर स्टेशन के एक्सपर्ट्स का शुक्रियाअदा किया और किसानों की इनकम में सुधार के लिए इस तरह के प्रोग्राम की ज़रुरत पर ज़ोर दिया...