Ladakh : लद्दाख के जांस्कर में फूड सेफ्टी अधिकारी ने शुक्रवार को पादुम इलाके से 134 KG वेस्ट और एक्सपायर्ड मीट जब्त किया है. साथ ही, 6.500 kg मटन स्टिक्स भी कब्जे में ली हैं.
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने बिना लेबल और जरूरी सुविधाओं की गैर-मौजूदगी के चलते, एक मीट शॉप को सील कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, तहसीलदार मोहम्मद हसन और SHO इंस्पेक्टर ग्यालसन ने अचानक यह दौरा किया. साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वाले को खिलाफ Sections 27(2)(C) and 27(3)(A) of the Food Safety and Standards Act के तहत कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.
इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 25 अन्य दुकानों की जांच की और अलग-अलग प्रोडक्ट्स के सैंपल इकट्ठा किए. अधिकारियों के मुताबिक, डिपार्टमेंट का मकसद इलाके के लोगों को बेहतर भोजन और खाद्य सामग्री मुहैया कराना है.
बता दें कि अधिकारियों ने इलाके में चैकिंग के दौरान, फूड सेफ्टी के मानकों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और फूड वेंडर्स को चेतावनी दी है. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का मकसद, लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेहतर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है...