Ladakh : कारगिल ज़िले में Systematic Voters' Education and Electoral Participation की तरफ District Election Office ने LAHDC सेक्रेटरिएट में एक प्रोग्राम का आयोजन किया.
इस प्रोग्राम में लोगों को वोटिंग को लेकर जागरूक किया गया. प्रोग्राम में अलग-अलग सरकारी दफ्तरों के अधिकारी मौजूद रहे .
SVEEP कार्यक्रम तहत, चुनाव अधिकारी की ओर से कारगिल के लोगों से आगामी चुनावों में मजबूत भागीदारी पर ज़ोर दिया गया.