स्किल्ड क्राफ्ट्समैन अली मोहम्मद लकड़ी के कच्चे टुकड़ों से बनाते है किचन आइटम्स

Written By Ashish Uppal Last Updated: May 01, 2023, 08:59 PM IST

स्किल्ड क्राफ्ट्समैन अली मोहम्मद लकड़ी के कच्चे टुकड़ों को कश्मीर ट्रेडिशनल समोवर, लाडले, केतली और रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई तरह के सामान में तब्दील कर देते है, लकड़ी की पाक सामान बनाना उनके ज़हन में तब आया जब एक हकीम (ट्रेडिशनल हीलर) ने एक मरीज के लिए लकड़ी का टंबलर लेने  के लिए उनके पास आया,

तब से, अली मोहम्मद रुके नहीं है और इनोवेशन करना जारी रखा है, उनकी तख़लीक़ टंबलर्स, केतली, समोवर और खाने के कटोरे समेत कई और चीज़ें है, इन्होने न सिर्फ लोकल्स का ध्यान खींचा किया है, बल्कि विदेशियों का भी ध्यान आकर्षित किया है, जो एल्यूमीनियम के बर्तनों के बदले लकड़ी की वस्तुओं का इस्तेमाल करने के हेल्थ बेनिफिट्स को इम्पोर्टेंस देते हैं,
अली मोहम्मद ने कॉन्सेप्ट की गहराई में जाते गए , और लकड़ी के बर्तनों का इस्तेमाल करने के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में ज़्यादा जानने के साथ उनका इंटरेस्ट बड़ा, अली मोहम्मद के लकड़ी के किचन आइटम्स न सिर्फ फंक्शनल और हेअल्थी हैं, बल्कि विसुअली अपीलिंग भी हैं, जो उनके क्राफ्ट्समैनशिप और डिटेल पर ध्यान दिलवाती है 
अली काफी ध्यान से लकड़ी सिलेक्ट करते है और हर एक आइटम को नज़ाकत और देखभाल के साथ तैयार करने के लिए ट्रेडिशनल टेक्निक्स के ज़रिये उनका इस्तेमाल करते है।

अली मोहम्मद ने कहा, 
"यह मेरे लिए सिर्फ एक नौकरी नहीं है, बल्कि एक जुनून है, मुझे इन लकड़ी के रसोई के बर्तनों को बनाने में गर्व होता है मैं एक हेअल्थीर लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने और हमारे ट्रेडिशनल क्राफ्ट्स को संभाल के रखने में विश्वास करता हूँ "

अली मोहम्मद की एक सटिस्फाइड कस्टमर का कहना है 
"मैं कुछ वक़्त से अली मोहम्मद के लकड़ी के गिलास का इस्तेमाल कर रही हूं, और मैं डिफ्रेंस महसूस कर रही हूं, यह न सिर्फ दिखने में सुन्दर है, बल्कि इसमें एक नेचुरल वार्मथ और टेक्सचर भी है जो इसका इस्तेमाल करने के ओवरआल एक्सपीरियंस को जोड़ती है"