Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपर जिले की पंचैरी तहसील के गांव नरोल में शनिवार देर शाम तेंदुए ने एक बच्ची पर हमला कर अपना शिकार बना लिया. तेंदुआ 4 साल की मासूम बच्ची को घर के बाहर से उठा ले गया. घटना का पता चलने पर परिवारजनों और ग्रामीणों ने बच्ची को ढूंढ़ना शुरू किया. सूचना मिलने के बाद उधमपुर पुलिस स्टेशन की भी एक टीम नरोल गांव पहुंची. पुलिस की टीम, वन विभाग और ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर बच्ची की तलाशी की.
घंटों तक तलाशी के बाद बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालात में बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए उधमपुर के जीएमसी पहुंचाया गया. वहीं, बच्ची की मौत की ख़बर सुनकर घरवालों का रो रोकर हाल बेहाल. परिजनों और ग्रामीणों ने पुराने हाईवे को किया जाम...
प्रदर्शन कर रहे परिवारजन और ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर रोष जताते हुआ कहा, अब तक तो जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस कर, मवेशियों का शिकार करते थे. लेकिन उन्होंने इस बार एक 4 साल की मासूम तक को नहीं छोड़ा. उन्होंने वन विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया कि प्रशासन की नाकामयाबी का खामियाजा आम लोग और उनके बच्चे जान देकर क्यों चुका रहे हैं ?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शनिवार करीब शाम करीब साढ़े सात बजे नरोल गांव के मुंशी राम की 4 साल की पोत्री अपने घर के बाहर खेल रही थी और परिवार के बाकि लोग अपने काम में व्यस्त थे. तभी अचानक से जंगल से आए एक तेंदुए ने बच्ची पर हमला किया और बच्ची को उठा कर ले गया. परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. चीख पुकार सुन, ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बच्ची की तलाश शुरू कर दी.