Jammu and Kashmir: करोड़ों में बिकते हैं ये फूल, जिन्हें खरीदने के लिए अमीर भी सोचते हैं 10 बार...

Written By Last Updated: Aug 10, 2023, 07:17 PM IST

Srinagar: कदुपुल फूल (Kadupul Flower)

कदुपुल फूल (Kadupul Flower)अमूल्य है, क्योंकि आज दिन तक कोई भी इसकी असल क़ीमत नहीं आंक सका है. एक प्रकार के कैक्टस जैसा ये फूल केवल रात में खिलता है. बेहद ही ख़ास महक वाले इस फूल अगर तोड़ लिया जाए तो ये ज़्यादा देर टिक नहीं पाता. इसल‍िए आज दिन तक इसकी नीलामी भी नहीं की गई. श्रीलंका में पाया जाने वाले इस बेहद ही दुर्लभ फूल की आज तक कोई कीमत नहीं लगने की वजह से यह दुनिया का सबसे महंगा फूल है.

ट्यूलिप (Tulips) 

आंखों को भाने वाले और दुनिया के सबसे मशहूर फूलों में से एक है ट्यूलिप (Tulips). इसकी खू़बसूरती की वजह से ये हॉलैंड का राष्ट्रीय फूल भी है. बाजार में इसकी कीमत बहुत ही ज़्यादा है. इसके एक फूल की क़ीमत लगभग 5325.20 यूरो या 5,700 डॉलर है. लाल, पीले और सफेद रंग वाले ट्यूलिप आपको भारत के मुगल गार्डन में देखने को मिल जाएंगे.

ऑस्टिन जूलियट रोज़ (Austin Juliet Rose)

क़ीमत के लिहाज से ऑस्टिन जूलियट रोज़ (Austin Juliet Rose) दुनिया का सबसे महंगा फूल है. साल 2006 में चेल्‍सी फ्लावर शो में इसे पहली बार प्रदर्शित किया गया था. उस वक़्त लोग इसे देखकर इसके दीवाने हो गए थे. तब  इसकी क़ीमत  15.8 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 1.30 अरब रुपये लगाई गयी थी. इस फूल को उगाने वाले शख्स डेविस ऑस्टिन ने इसे अपनी 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद उगाया था. इस फूल के दीवाने इसे 3 मिल‍ियन फ्लॉवर के नाम से जानते हैं.

शेन्ज़ेन नोंगके आर्किड (Shenzhen Nongke Orchid)

दुनियाभर के बेहतरीन साइंटिस्‍ट की एक टीम ने लगातार 8 सालों की कड़ी मेहनत के बाद शेन्ज़ेन नोंगके आर्किड (Shenzhen Nongke Orchid) नाम का एक फूल तैयार किया था. इसीलिए इस फूल का नाम इसे उगाने वाले वैज्ञानिकों के नाम पर रखा गया. आप जानकर हैरानी होंगी कि मौजूदा वक़्त में इस एक फूल की कीमत 200,000 डॉलर यानी तकरीबन 1.65 करोड़ रूपय है. ये फूल भारत में नहीं बिकता. अगर आप इस कीमती फूल को खरीदने के शौकीन हैं तो 16600000 रुपये देकर आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

केसर (Saffron)

केसर का फूल (Saffron Crocus)दुनिया भर में अपनी सुंदरता से ज्यादा अपने औषधीय गुणों की वजह से मशहूर है. इसे एक मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. कश्मीर में पाए जाने वाले इस फूल की बाज़ार में क़ीमत 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक जाती है. इसका महंगा इसल‍िए इसलिए भी लाज़मी है क्‍योंकि 1 पाउंड केसर के लिए लगभग 70,000 फूलों की जरूरत पड़ती है.

गोल्‍ड ऑफ किनाबालु ऑर्किड (Gold Of Kinabalu Orchid)

अपनी ख़ूबसूरती और अनोखे होने की वजह से गोल्‍ड ऑफ किनाबालु ऑर्किड (Gold Of Kinabalu Orchid) दुनिया के सबसे महंगे फूलों में से एक है. दुनिया में सिर्फ मलेश‍िया के किनाबालु नेशनल पार्क में उगने वाले इस फूल की कीमत, लगभग 498000 रुपये तक है. दुनिया के बड़े बड़े फ्लॉवर शो में इलकी नीलामी की जाती है.