Paris Olympics : भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन का पेरिस ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 29, 2024, 07:15 PM IST

Jammu and Kashmir : पेरिस ओलम्पिक में महिलाओं के बॉक्सिंग मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ज़रीन का शानदार सफर जारी है. 50 किलोग्राम कैटेगरी में निकहत ज़रीन ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 

बता दें, अपने तजुर्बे का फायदा उठाते हुए निकहत ने जर्मनी की मैक्सी करिना क्लोट्ज़र को 32 राउंड के सख्त मुकाबले में 5-0 से जीत हासिल की. वहीं, गुरुवार को निकहत जरीन का मुकाबला टॉप सीडेड और एशियन गेम चैम्पियन चीन की वु यू से होगा. 

गौरतलब है कि इससे पहले महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर पेरिस ओलम्पिक 2024 में भारत का पहला तमग़ा दिलाया. ये कारनामा अंजाम देने वाली वो भारत की पहली महिला शूटर हैं. ऐसे में, एलजी मनोज सिन्हा ने तारीख रकम करने पर मनु भाकर को मुबारकबाद दी.