PM Modi in Kashmir : प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर दौरे का ये है पूरा शेड्यूल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 20, 2024, 01:25 PM IST

Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पहुंचने वाले हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान PM मोदी, 1500 करोड़ रूपये की लागत वाले 84 अलग-अलग तरक्कियाती प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

प्रधानमंत्री की ओर से उद्घाटित होने वाले ये प्रोजेक्ट्स, सड़क , वाटर सप्लाई और हाईयर एजुकेशन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं. इसके अलावा, PM मोदी 1800 करोड़ रूपये लागत के एग्रीकल्चर और अलायड सेक्टर प्रोजेक्ट को भी लांच करेंगे. ये प्रोजेक्ट जम्मू कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉक्स में नाफिज होगा. जिससे 15 लाख लोगों को सुविधाएं मिलेंगी. 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान सरकारी नौकरी पाने वाले दो हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री श्रीनगर पहुंचने के बाद आज शाम 6 बजे शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में आयोजित ‘Empowering Youth, Transforming J&K प्रोग्राम में शामिल होंगे. 

गौरतलब  है कि 20 जून की शाम को आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री अलग-अलग स्टॉल्स का मुआयना करने के साथ ही, जम्मू कश्मीर के यंग अचीवर्स से मुलाकात करेंगे. 

वहीं, 21 जून को सुबह साढ़े 6 बजे SKICC में ही दसवें इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) के प्रोग्राम को संबोधित करने के साथ ही पीएम मोदी योगा सेशन में भी हिस्सा लेंगे.