Breaking News : SKICC में हाई लेवल मीटिंग करेंगे केंद्रीय होम सेक्रेटरी गोविंद मोहन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 30, 2024, 07:47 PM IST

Jammm and Kashmir : केंद्रीय होम सेक्रेटरी गोविंद मोहन सोमवार को श्रीनगर में एक हाई लेवल मीटिंग की सदारत करेंगे. जिसमें जम्मू-कश्मीर में मौसम से जुड़ी तैयारियों, सिक्योरिटी के सूरतेहाल और तरक़्क़ियाती प्रोजेक्ट्स का जाएज़ा लेंगे. 

सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में बर्फ़बारी के बाद के चैलेंजेज़, एंटी टेरर ऑपरेशंस और लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर दरअंदाज़ी के ख़तरात जैसे अहम मसायल पर तवज्जो मरकूज़ की जाएगी. 

मीटिंग में चीफ़ सेक्रेटरी अटल डुल्लू, होम सेक्रेटरी, डीजीपी नलिन प्रभात, सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफ़िसर कमांडिंग (जीओसी) और खुफ़िया एजेंसियों के दीगर सीनियर अफ़सरान के शामिल होने की उम्मीद है ..