Uber Shikara Service : जम्मू-कश्मीर में शिकारा सर्विस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 06, 2024, 08:23 PM IST

Jammu and Kashmir : ऊबर की शिकारा सर्विस शुरू होने श्रीनगर के डल लेक की चहल पहल और बढ़ गई है. इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है. बता दें कि एशिया में पहली बार इस तरह की वाटर राइड सर्विस शुरू की गई है. 

शिकारा का लुत्फ लेने के ख्वाहिशमंद टूरिस्ट्स उबर के मोबाइल एप से बारह घंटे से लेकर 15 दिन पहले तक अपनी सीट बुक करा सकते हैं. टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों के अलावा टूरिस्ट्स भी इससे बेहद खुश हैं. उनका मानना है कि इससे कश्मीर के टूरिज्म को ख़ासा बढ़ावा मिलेगा. यह सर्विस शिकारा मालिकों के आपसी सहयोग से शुरू की गई है. 

 

 

शुरूआती वक्त में उबर के इस बेड़े में 10 शिकारा हैं. जो डल लेक के घाट नंबर 16 पर लंगर अदांज है. एक घंटे की शिकारा राइड यहीं से शुरू होगी. शिकारे में एक साथ चार लोगों के लिए बुंकिंग हो सकती है. शिकारा राइड सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगी...