Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर बर्फबारी से गुलज़ार है. जिधर नज़र डालिए बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. वहीं, आज इसी कड़ी में ज़ोजिला पास पर अचानक बर्फबारी के वजह से तकरीबन 100 से ज़्यादा tourist vehicles और कुछ प्राइवेट गाड़ियां फंस गई हैं.
साथ ही, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीम ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, टूरिस्ट्स की सेफ्टी के लिए ज़िला इन्तेज़ामिया हर मुमकिन कोशश करने में जुटी हुई है...
ज़ोजिला में अचानक हुई बर्फबारी के कारण रविवार को लगभग 100 पर्यटक वाहन और कुछ निजी वाहन श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे में फंस गए..
वहीं, 85 किलोमीटर लंबे बांदीपोरा गुरेज़ रोड पर बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ. BRO की टीम बर्फ हटाने में जुटी हुई है. इस दौरान बीआरओ के एक अधिकारी ने केसर टीवी से बातचीत के दौरान बताया कि बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को जल्दी खोलने के लिए रविवार सुबह से ही बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है...