Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में कई जगहों पर बर्फबारी के बाद से वहां ठंड काफी बढ़ गई, बर्फ की वजह से वहां तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी के बाद, पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है..बर्फबारी के सबब गुरेज़ रोड पर जाने वाले मुसफिरों के लिए एडवाजरी की गई है.
ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने अगले ऑर्डर तक सभी गाड़ियों की आमादो-रफ़्त के लिए रोड को बंद कर दिया है. इंतेज़ामिया ने लोगों से अपील की है कि वो इस रोड पर सफ़र करने से बचें...
वहीं, गुलमर्ग के अफरवाट और अन्य पहाड़ी इलाक़ों में हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे टेम्परेचर में गिरावट आई है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ज़ेर असर जम्मू कश्मीर के कुछ इलाक़ों में अगले 48 घंटों में हल्की से औसत दर्जे की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर के लोगों को फिलहाल ख़ुश्क मौसम से राहत नहीं मिलेगी. जम्मू कश्मीर में 22 अक्टूबर तक ख़ुश्क मौसम रहने के अनुमान हैं. जिसके बाद 24 अक्टूबर से ऊंचाई वाले इलाक़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका हैं.
ऐसे में, मौसम विभाग (IMD) की जानिब से टूरिस्ट ट्रेकर्स के लिए एडवाइज़री जारी की गई है और उसपर अमल करने की हिदायत दी गई है...