Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के आख़िरी फेज़ में 7 ज़िलों की कुल 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जम्मू रीजन के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ ज़िलों की 24 और नॉर्श कश्मीर के बारामुला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा ज़िलों की 16 सीटों के लिए कुल 415 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इन उम्मीदवारों में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया, राजीव जसरोटिया, शामलाल शर्मा, रमण भल्ला, पवन गुप्ता, डॉ. देवेंद्र मन्याल, चंद्र प्रकाश गंगा, हर्षदेव सिंह, चौधरी लाल सिंह, जैसे समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. साथ ही सांसद इंजीनियर रशीद के भाई अरशद भी आखिरी फेज़ के अहम चेहरों में से एक हैं.
घाटी में अब तक दो चरणों की वोटिंग के दौरान, वोटर्स के भीतर जोश और जुनून देखने को मिला है. आख़िरी फ़ेज़ के इलेक्शन में कुल 39 लाख 18 हज़ार 220 लाख वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. जिनमें, 20 लाख 9 हजारा 33 पुरुष और 19 लाख 9 हज़ार 130 महिला वोटर्स हैं. वहीं, 57 वोटर्स थर्ड जेंडर के शामिल हैं.
इसके अलावा, 18 से19 साल की उम्र के बीच के 1 लाख 94 हज़ार के करीब नौजवान भी वोट करेंगे. साथ ही, 35 हज़ार 860 PWDs और 85 साल से ज़्यादा उम्र के 32 हज़ार 953 बुज़ुर्ग वोटर्स भी आखिरी फेज़ के दौरान, लोकतंत्र के इस जश्न में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि तीसरे चरण में 5060 पोलिंग स्टेशनों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें महिलाओं के लिए खास इंतेजाम के तहत 50 पिंक पोलिंग सेंटर्स और बूजुर्गों और दिव्यांगों के लिए 43 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
वहीं, नौजवानों को ध्यान में रखते हुए 40 यूथ पोलिंग स्टेशन और 45 ग्रीन पोलिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब 29 पोलिंग सेंटर कायम किए गए हैं.
चीफ इलेक्शन ऑफिसर के मुताबिक, आखिरी फेज़ के लिए 20 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टाफ तैनात होगा. हर पोलिंग सेंटर पर एक प्रिसाइडिंग अफसर 4 पोलिंग स्टाफ तैनात होंगे. हर पोलिंग सेंटर्स पर बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सिक्योरिटी के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं.
गौरतलब है कि 18 सितंबर को पहले फेज़ में 61.38 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. आखिरी फेज़ की वोटिंग के बाद, 8 अक्तूबर को रिज़ल्ट का ऐलान होगा और जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार सरकार बनेगी...