JK Assembly Election : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज़ में किस्मत आजमाएंगे 219 उम्मीदवार !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 31, 2024, 03:21 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में असेंबली इलेक्शन को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. पहले मरहले के लिए सभी तरह की तैयारियां तक़रीबन पूरी की जा चुकी हैं. शुक्रवार 30 अगस्त को नाम वापस लेने की आख़िरी तारीख़ थी. इस दौरान पहले मरहले के कुल 25 उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है. जबकि 36 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन रद्द हुआ था. इसी के साथ, पहले फेज के चुनाव मैदान में अब कुल 226 उम्मीदवार हैं. नाम वापस लेने वालों में 5 उम्मीदवार कश्मीर ज़ोन से और बाक़ी अन्य जम्मू ज़ोन से हैं. इनमें से ज़्यादातर उम्मीदवार इंडिपेंडेंट हैं...

इसके अलावा, कश्मीर ज़ोन से नाम वापस लेने उम्मीदवारों में, देवसर से रमीज अहमद डार, अनंतनाग वेस्ट से शेख मुजफ्फर अहमद, त्राल से मोहम्मद अय्यूब बंदे, डूरू से मोहम्मद हुसैन पाडर, और डूरू से शाहिद हुसैन भट शामिल हैं. 

वहीं, दूसरी तरफ़ जम्मू ज़ोन से नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में भद्रवाह से DPAP उम्मीदवार मोहम्मद असलम गोनी, भद्रवाह से आज़ाद उम्मीदवार अनिल कुमार, इंद्रवल से DPAP की फातिमा बेगम, भद्रवाह से आज़ाद उम्मीदवार भूरी सिंह, रामबन से नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के बहादुर सिंह, इंद्रवल से आज़ाद उम्मीदवार फारूक अहमद कीन, इंद्रवल से आज़ा उम्मीदवार इरशाद अहमद, बनिहाल से आज़ाद उम्मीदवार गुलज़ार अहमद, रामबन से आज़ाद उम्मीदवार छनकार सिंह, किश्तवाड़ से आज़ाद उम्मीदवार सज्जाद अहमद, बनिहाल से DPAP के आसिफ अहमद खांडे, किश्तवाड़ से आज़ाद उम्मीदवार मोहम्मद असलम देव, रामबन से DPAP के गिरधारी लाल भाउ, डोडा वेस्ट से आज़ाद उम्मीदवार सैयद आसिम हाशमी, रामबन से आज़ाद उम्मीदवार सुरेश कुमार, पाडर-नागसेनी से बीएसपी के अरशद मुताहिर, किश्तवाड़ से आज़ाद उम्मीदवार संजय कुमार, डोडा से आज़ाद उम्मीदवार गुरुकेष गुप्ता, डोडा से DPAP से उर्फी मजीद वानी, भद्रवाह से आज़ाद उम्मीदवार वीरेंदर कुमार राजधान ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है...