PM Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे सात देशों के बड़े नेता...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 09, 2024, 12:25 PM IST

Jammu and Kashmir : नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस प्रोग्राम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में 7 विदेशी मुल्कों के लीडरान को भी शामिल होने का न्यौता दिया गया है. कुछ मेहमान इस प्रोग्राम में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुके हैं...  

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ के दौरान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीनलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल बतौर महमान मौजूद रहेंगे.

बता दें कि नरेंद्र मोदी के साथ आज कई एमपी, कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं, शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सैदव अटल घाट पर पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को भी ख़िराजे अक़ीदत पेश किया. 

इसी के साथ, दिल्ली में सेक्योरिटी सख़्त कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात है, क़रीब 3 हज़ार पुलिस करमियों की तैनाती की गई है. वहीं पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनी भी नज़र रख रही हैं, इसके अलावा ड्रोन से नज़र रखी जा रही है. एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स भी तैनात है, इसके अलावा पूरी दिल्ली को 2 दिन के लिए नो फ्लाइंग जोन क़रार किया गया है...


वहीं, NDA सरकार की शपथ ग्रहण को लेकर बयानबाज़ी का दौर भी जारी है. अपोज़ीशन को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दावत नहीं मिली है... पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो इस सरकार को मुबारकबाद और शुभकामनाएं नहीं देंगी क्योंकि जनता ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ वोट किया है. इसलिए 'ग़ैर आईनी पार्टी को मुबारकबाद नहीं' मेरी नेक ख़्वाहिशात मुल्क के लिए हैं. 

इसके अलावा, कांग्रेस लीडर शशि थरूर ने तंज़ करते हुए कहा वो आज होने वाले मैच का लुत्फ़ उठाएंगे. कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने कहा कि 'सरकार की तरफ़ शपथग्रहण समारोह में शिरकत की दावत नहीं मिली है, इसलिए हम नहीं जा रहे हैं. जयराम रमेश ने कहा कि '2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए अवामी हार है'.