Bomb in a Flight : श्रीनगर आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे कॉल से एयरपोर्ट पर दहशत !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 31, 2024, 12:46 PM IST

Jammu and Kashmir : नई दिल्ली से श्रीनगर आ रही एक फ्लाइट (UK611) को में बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद, श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. 

वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की . दरअसल, श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को (विस्तारा एयरवेज़ की एक फ्लाइट में) एक धमकी भरा कॉल मिला. जिसपर,  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने त्वरित एक्शन लिया. 

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, CISF ने विमान को तुरंत खाली कराया और उसकी तलाशी की. सुरक्षाबलों ने विमान के यात्रियों और चालक दल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. 

बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने विमान में मौजूद हर एक संदिग्ध दिखने वाले समान की तलाशी की. हालांकि अच्छी तरह से तलाशी के बाद, विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला.

एक एयरपोर्ट अधिकारी ने विमान में बम न पाए जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के तुरंत बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया.

अधिकारी ने कहा, "यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती गईं. अब उड़ानें तय समय के अनुसार फिर से शुरू हो गई हैं." वहीं, हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों ने CISF और हवाई अड्डे के अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की तारीफ की.

फिलहाल, एयरपोर्ट अधिकारी ATC को मिले धमकी भरे कॉल के स्रोत की जांच कर रहे हैं. हालांकि, श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली सभी उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है.