Jammu and Kashmir : शेख उल आलम और अलमदार ए कश्मीर शेख नूरूद्दीन नूरानी का आज सालाना ऊर्स मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि शेख नूरूद्दीन नूरानी के सालाना उर्स में जम्मू कश्मीर के अलावा दूसरे राज्यों से भी बड़ी तादाद में लोग शामिल हो रहे हैं.
उनके अकीदत मंदों में मुसलमानों के अलावा अच्छी खासी तादाद गैर मुस्लिमों की भी है जो उनके ऊर्स में शामिल होते हैं. लोकल ट्रेडिशन के मुताबिक शेख नूरूद्दीन नूरानी को रेशी सिलसिले के बानी कहा जाता है...
शेख नूरूद्दीन नूरानी का साल 1438 में इन्तेक़ाल हुआ था. जिसके बाद, पिछली सात सदी से उनका उर्स मनाया जा रहा है, जिसमें हिंदू और मुसलमान दोनों बड़ी तादाद में शामिल होते हैं. उन्हें अलमदार ए कश्मीर भी कहा जाता है.