Iqra JKPSC : JKPSC में इकरा ने हासिल किया दूसरा स्थान...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 01, 2024, 06:49 PM IST

Jammu and Kashmir : जेके एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के एग्ज़ाम में दूसरी पोजीशन हासिल करने वाली इकरा फारूक भट की कामयाबी उन नौजवानों के लिए मिसाल है जो सुविधाओं की कमी के चलते कॉम्पटिशन में हिम्मत हार बैठते हैं. 

इकरा को जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC) के कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (CCE) 2023 में 1078 नंबरात मिले हैं. कश्मीर रीजन में उन्होंने पहली रैंक हासिल की है. ज़ाकूरा की रहने वाली इकरा के वालिद फारूक भट पेशे से सिलाई का काम करते हैं. माली मुश्किलात के बावजूद घर वालों ने उसकी पढ़ाई छूटने नहीं दी. 

गौरतलब है कि तीन साल की सख्त मेहनत के बाद इकरा ने JKPSC ने शानदार कामयाबी हासिल कर न सिर्फ घर वालों को सपना पूरा किया बल्कि ये भी जता दिया कि मेहनत और लगन से हर मकाम हासिल किया जा सकता है. 

इकरा पिछले तीन साल से इन इम्तेहानात की तैयारी कर रही थी. वह बताती हैं कि वो हमेशा ऐसी पोजीशन में खुद को देखना चाहती थी, जहां से वो समाज में मुस्बत तब्दीली ला सके. दिलचस्प बात ये है कि इन इम्तेहानात के लिए उसने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. इकरा की कामयाबी से उसके वालदैन और टीचर्स भी काफी खुश हैं...