PM visit Preparation : पीएम के दौरे से पहले कश्मीर के चप्पे-चप्पे सिक्योरिटी सख्त, सात को पहुंचेंगे कश्मीर !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 05, 2024, 06:00 PM IST

Jammu and Kashmir : पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर सेक्योरिटी सख़्त कर दी गई है. आपको बता दें कि पीएम मोदी 7 मार्च को कश्मीर का दौरा करेंगे. जहां वे बख़्शी स्टेडियम में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं. यही कराण है कि श्रीनगर समेत घाटी के अलग-अलग इलाकों में सेक्योरिटी बढ़ा दी गई है. ख़ास तौर पर बख़्शी स्टेडियम और आसपास के इलाक़े में सेक्योरिटी सख़्त कर दी गई है. 

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे . इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी सरकारी योजनाओं से फायदा उठाने वाले लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे . 

बता दें, श्रीनगर पहुंचने पर पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से आर्मी की 15 कॉर्प्स कंटैनमेंट हेडक्वार्टर बदामी बाग़ जाएंगे. जहां वे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे . पीएम मोदी के दौरे को लेकर श्रीनगर में तैनात सेक्योरिटी एडवांस हथियारों और सुविधाओं से लैस है . शहर के मुख्य इलाकों में कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है . 

वहीं, बख्शी स्टेडियम के आसपास की सभी ऊंची इमारतों को सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने अपने कब्ज़े में ले लिया है. जबकि ड्रोन, स्टेडियम के आसपास के इलाकों में हवाई निगरानी करेंगे . श्रीनगर शहर में कई जगहों पर अस्थायी चेक पोस्ट बनाई गई हैं और शहर के सभी एंट्री और एग्ज़िट प्वॉइंट पर चेकिंग की जा रही है . 

इसके अलावा, भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि सात मार्च को बख्शी स्टेडियम में होने वाली रैली में घाटी के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी तादाद में लोग शामिल होंगे . 

आपको बता दें कि 370 हटने के बाद ये पीएम मोदी का पहला कश्मीर दौरा होगा. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी अभी हाल में जम्मू का दौरा कर चुके हैं जहां पीएम ने लोगों को कई करोड़ के सौग़ात दी थी.