Jammu and Kashmir : श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बीते रविवार को संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आईजीपी विधी कुमार बिरदी ने श्रीनगर में मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जांच के लिए गठित की गई टीम ने श्वाहिद के बुनियाद पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. और इनसे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन तीनों को मीडिया के सामने भी पेश किया. इनकी पहचान ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद के तौर पर हुई है. बता दें कि ये तीनों श्रीनगर के इखराजपुरा के रहने वाले हैं और इनका ताल्लुक लश्कर ए तैयबा से है.
आईजीपी विधी कुमार बिरदी ने बताया कि यह हमला पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स की हिदायत पर किया गया था۔ इन तीनों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीती 3 नवंबर को हुए इस हमले में 12 लोग जख्मी हुए थे...