Jammu and Kashmir : यौम ए आशूरा के मौके पर पूरे जम्मू कश्मीर में शिया अज़ादारों का रवायती ज़ुलजिनाह का जुलूस निकाला गया. दरअसल, श्रीनगर में आज सुबह बटाकदल से जदीबल तक जुलूस निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में अज़ादारों ने शिरकत की.
आपको बता दें कि जवान बच्चे, बुजुर्गों के साथ साथ मातमी जुलूस में बड़ी तादाद में ख्वातीन ने भी हिस्सा लिया. हर तरफ या हुसैन या हुसैन के नारे गूंज रहे थे. शोहदा ए कर्बला की याद में अज़ादर मातम कर रहे थे.
गौरतलब है कि दसवीं मुहर्रम के पेशनजर सिक्योरिटी के भी सख्त इंतेजामात किए गए थे. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय कुमार, आईजीपी कश्मीर वी.के.बिरदी और डिप्टी कमिश्नर बिलाल मुहीउद्दीन भट ने खुद जदीबल का दौरा कर तमाम बंदोबस्त का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए एडीजीपी और आईजीपी ने कहा कि यौम आशूरा का जुलूस पुरअमन तरीके से निकले इसके लिए सभी जरूरी इंतेजामात किए गए हैं. जेके पुलिस की तरफ से भी रास्ते में अजादारों के लिए सबील लगाई गई है ..