Lok Sabha Elections : श्रीनगर में लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर शहर की सिक्योरिटी टाइट !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 12, 2024, 04:03 PM IST

Jammu and Kashmir : श्रीनगर लोकसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां उरूज पर हैं. लोकसभा इलेक्शन को लेकर श्रीनगर समेत पांचों ज़िलों में सिक्योरिटी तैनात कर दिया गया है. यही वजह है कि इसके मद्देनजर, तमाम तैय्यारियां पूरी कर ली गई हैं और  सिक्योरटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं. 

बता दें कि कश्मीर ज़ोन के IGP विधी कुमार बिर्डी ने कहा कि 13 मई को होने वाले श्रीनगर लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा के सभी जरूरी इंतज़ाम कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इलेक्शन को लेकर ज़िले में Paramilitary forces, Special Security District (SSD) और Field Security District (FSD) की टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही अहम स्थानों पर स्पेशल नाके लगाए गए हैं.  

गौरतलब है कि श्रीनगर लोकसभा सीट पर सभी पोलिंग स्टेशन्स CCTV कैमरे से लैस हैं. सभी सेंटर्स से लाइव वेबकास्टिंग होगी. इसे जिला कंट्रोल रूम के साथ ही CEO दफ्तर में भी देखा जा सकता है. कुछ सेंटरों पर सेटेलाइट फोन, वायरलेस सेट और स्पेशल रनर के इंतेज़ाम भी किए गए हैं...