Public Protest : हसन नसरल्लाह की मौत पर घाटी में शिया मुसलमानों का प्रदर्शन, सिक्योरिटी सख्त !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 04, 2024, 08:35 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में आज जुमे की नमाज़ को लेकर और उसके बाद प्रदर्शन के मद्देज़र अलर्ट जारी किया गया है. जुमे की नमाज को लेकर इंतेज़ामिया ने अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के क़त्ल के ख़िलाफ़ पूरे आलमे इस्लाम में शदीद ग़म व गुस्सा पाया जा रहा है. 

हिज़बुल्लाह चीफ़ के क़त्ल के ख़िलाफ़ घाटी में शिया समाज के लोग आज प्रदर्शन कर सकते हैं. जुमा नामाज़ के बाद होने वाले मुमकिना एहतेजाज को लेकर कई ज़िलों में सेक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. मस्जिदों के बाहर पहरा बढ़ाया गया है. जम्मू कश्मीर में मस्जिदों के बाहर और हस्सास इलाक़ों में सेक्योरिटी बढ़ा दी गई है. 

गौरतलब है कि हमास चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद एहतेजाज का सिलसिला जारी है. हस्सास इलाकों में पुलिस दस्ते की तैनाती की गई है. मस्जिदों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी इंतेज़ामिया की नज़र है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. ड्रोन और सीसीटीवी से नज़र रखी जा रही है ..