Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा 2024 को लेकर जम्मू कश्मीर में तैयारियां ज़ोर शोर से जारी हैं. लखनपुर से बालटाल और पहलगाम तक यात्रा की तैयारियों को आख़िरी शक्ल दी जा रही है.
इसी कड़ी में रविवार को IGP कश्मीर स्थित बिरडी ने नवयुग टनल से चंदनवाड़ी का दौरा कर सिक्योरिटी इंतेज़ामात का जाएज़ा लिया. इसके अलावा IGP ने पुलिस अफ़सरान और सिक्योरिटी एजेंसियों के अफ़सरान के साथ जाएज़ा मीटिंग भी की.
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधाओं और उनकी हिफाज़त के लिए सभी इंतेज़ामात पुख़्ता करने की हिदायत दी गई. गौरतलब है कि 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं...