Jammu and Kashmir : बाबा बर्फानी के दरबार में भक्तों का मेला लगा हुआ है. अमरनाथ यात्रा के पिछले सारे रिकॉर्ड अभी से टूटने शुरू हो गए हैं. 6 दिनों में ही 1,30, 262 से ज़्यादा भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.
पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की तादाद गुरूवार को बढ़कर एक लाख 30 हज़ार से ज़्यादा हो गई. 4 जुलाई को सालाना यात्रा के छठे दिन तकरीबन 24,978 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की और बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए.
श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी तादाद का अमरनाथ गुफा तक पहुंचना तभी मुम्किन हो पाया है जब सीमा सड़क संगठन (BRO) ने दोनों रास्तों की सड़क को चौड़ा कर दिया है. BRO ने पंजतरणी तक बालटाल मार्ग को मोटर गाड़ी चलने के लायक भी बना दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, सरकार बालटाल से पवित्र गुफा तक रोपवे की योजना बना रही है. हालांकि इस योजना को लागू करने में कुछ वक्त लग सकता है. इस बार तीर्थयात्रा के लिए देशभर से कई नौजवान श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं. 52 दिनों की पवित्र अमरनाथ यात्रा रक्षा बंधन के दिन 19 अगस्त को ख़त्म होगी, जो कि 29 जून को शुरू हुई थी.