Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में तमाम सियासी पार्टियां अपने-अपने चुनावी चेहरों को ढूंढ रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज के लिए जारी उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कुल 6 उम्मीदवारों की नाम है. वहीं, इस लिस्ट में पार्टी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष रविंदर रैना को भी जगह दी है.
गौरतलब है कि पार्टी ने घाटी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंदर रैना को नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार चुना है. इसके अलावा, पार्टी ने लाल चौक से इंजी. ऐजाज़ हुसैन, ईदगाह सीट से आरिफ राजा, खानसाहिब विधानसभा से डॉ. अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन और राजौरी से विबोध गुप्ता को मैदान में उतारने का फैसला किया है.