Rahul Gandhi : पहलगाम हमले के बाद राहुल गांधी का कश्मीर दौरा, LG मनोज सिन्हा से करेंगे मुलाकात!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 25, 2025, 01:36 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज श्रीनगर पहुंचे हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में  26 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इसी को लेकर राहुल गांधी शुक्रवार को घायलों से मिलने और हालात की जानकारी लेने के लिए कश्मीर पहुंचे हैं.

इसके साथ ही, राहुल गांधी आज शाम 4 बजे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे सुरक्षा हालात, पीड़ितों के हाल और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे. यह मुलाकात श्रीनगर में होगी.

सुबह श्रीनगर पहुंचते ही राहुल गांधी सबसे पहले अस्पताल गए, जहां वे उन लोगों से मिले जो इस आतंकी हमले में घायल हुए हैं. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.0

पहलगाम में हुए इस हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. इसी बीच सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी श्रीनगर पहुंचे हैं. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की और निर्देश दिए कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं और स्थानीय प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. राहुल गांधी के इस कदम को संवेदनशीलता और राजनीतिक जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस हमले को लेकर केंद्र सरकार से संसद में जवाब भी मांग सकते हैं.

गौरतलब है कि पहलगाम हमला हाल के वर्षों का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा राजनीति के साथ-साथ संवेदना का संदेश माना जा रहा है.