International Yoga Day : योग और साधना की भूमि है कश्मीर - प्रधानमंत्री मोदी

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 21, 2024, 11:19 AM IST

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में तेज़ बारिश के चलते PM मोदी ने शुक्रवार सुबह 10वें इंटरनेशनल योगा डे पर शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर SKICC हॉल में योगा किया. 

इस दौरान, उन्होंने प्रोग्राम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल योग डे पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का मौका मिला है. योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं.

 

 

प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं कि Jammu Kashmir के लोगों की योग से जुड़ी सोच बदली है. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी लीडरान अब योग पर बात करते हैं . योग पर अब रिसर्च भी किए जा रहे है.

वे कहते हैं कि आज योग टूरिज्म का नया ट्रेंड चला है और यही नहीं सऊदी में तो योग एजुकेशन का हिस्सा बन चुका है. अपने संबोधन के बाद, प्रदधानमंत्री मोदी ने सभी शामिल लोगों के साथ सेल्फी ली और इंटरनेशनल योगा डे पर पूरे मुल्क को मुबारकबाद पेश की...