Jammu and Kashmir : वादी-ए-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद सियासी बिसात बिछ रही है. सियासी मैदान में तमाम दिग्गज अपनी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं. ऐसे में, घाटी में पहली बार बीजेपी भी अपनी जीत का दम भरती नजर आ रही है. बीजेपी की तरफ से चुनावी मुहीम के स्टार प्रचारक PM नरेन्द्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. बीते दिनों उन्होंने पहली इलेक्शन रैली की. बतौर PM चिनाब खिते में 45 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की रैली हुई. इससे पहले इंदिरा गांधी ने यहां इन्तेखाबी रैली की थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब में अपनी पहली ही रैली से परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. इसी कड़ी में गुरूवार को श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में जब पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया तो. उन्होंने कहा कि श्रीनगर को ट्यूलिप गार्डन के नाम से जाना जाता है. अगर कमल का फूल यहां खिलेगा तो यहां चार चांद लगेगा. 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकोर्ड टूट जाएंगे.
हम दिल और दिल्ली की दूरी को मिटाना चाहते हैं.
परिवारवाद पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घाटी की राजनीति में तीन परिवार हैं. जिन्होंने सदियों से कश्मीर को लूटने का काम किया है और अब वो चाहते है कि पुराने दिन फिर से लौटें...
कश्मीरी पंडितो के नरसंहार के लिए तीनों परिवारों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हीं लोगों की गलत नीतियों के कारण कश्मीरी पण्डितों को पलायन करना पड़ा. हम दिल और दिल्ली की दूरी को मिटाना चाहते हैं. ये परिवार ही हैं जिनके कारण घाटी के मासूम बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ा. एल जी की सरकार ने 50000 बच्चों को स्कूल में वापस लौटाया है.
PDP, NC और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर को सियासत की जागीर समझ रखा है. उन्होंने कहा कि ये वही कश्मीर है जहां पत्थरबाजों की वजह से अशांति का माहौल बना रहता था. लेकिन आज एल जी की हमारी सरकार की बदौलत घाटी में अमन चैन का माहौल है. अब घाटी के नौजवानों को रोजगार की जरूरत है. हम नौजवानों के हाथ से पत्थर छिनकर उन्हें रोजगार दे रहे हैं.
घाटी की तरक्की से खुश नहीं तीन परिवार
PM नरेन्द्र मोदी ने पहले फेज की पोलिंग ने ये बता दिया है कि अब जम्मू कश्मीर जाग चूका है. 71, 72, 80 फीसद की वोटिंग कश्मीर का नया इतिहास लिख रही हैं...
वहीं, पीएम मोदी ने तीनों परिवारों पर सियासी फायदा लेने का इल्जाम लगाते हुए कहा कि दिल्ली से लेकर कश्मीर तक हलचल तेज हैं. ये परिवार कश्मीर के विकास को देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. वो चाहते ही नहीं हैं. जो काम आज हो रहे हैं, वो हों. लेकिन मैंने भी ये ठान लिया है कि कश्मीर के अपने भाई बहनों के लिए मेरी कोशिश सबसे ऊपर रहेगी...
श्रीगनर के लोगों के बीच, बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करते हुए पीएम ने कहा कि लाल चौक पर हमने तिरंगा फहराया है. और अलगाववाद के नाम पर दंगा करने वालों को जेल पहुंचाया है. मुझे विश्वास ही नहीं पूरी उम्मीद है कि हमारी कोशिश पर श्रीनगर की आवाम अपनी मुहर जरूर लगाएगी...