Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद, इलेक्शन कमीशन और प्रदेश प्रशासन ने जमीनी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हो सकते हैं. खबर है कि चुनावी प्रक्रिया को लेकर UT के मास्टर ट्रेनर को ट्रनिंग के लिए दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 24 जून से नई दिल्ली में मास्टर ट्रेनर की तीन दिवसीय ट्रेनिंग होगी. जिसमें इलेक्शन कमीशन के अफसरान और नेशनल मास्टर ट्रेनर इन्हें ट्रेनिंग देंगे.
सूत्रों के अनुसार, रक्षा बंधन के बाद इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव साल 2014 के नवंबर- दिसंबर महीने में हुए थे. जिसके बाद, , साल 2015 में PDP - BJP ने मिल कर सरकार बनाई थी. बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद ये हुकूमत तीन साल से कुछ ज्यादा महीनों तक ही चल सकी थी.