Jammu and Kashmir : वजीर आजम नरेंद्र मोदी वर्ल्ड योगा डे के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 20 जून को जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक वजीर आजम 20 जून को श्रीनगर पहुंचेंगे. और अगले दिन वर्ल्ड योगा डे के प्रोग्राम में शामिल होंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ योगा डे की तकरीब SKICC में होगी. बता दें कि भारत सरकार की पहले पर यूएन ने 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे के तौर पर मनाने का एलान किया.
गौरतलब है कि इस बार इंटरनेशनल योगा डे की थीम ‘Yoga for Women Empowerment’ रखी गई है. खबरों के मुताबिक एलजी इंतेजामिया ने पीएम के मुमकेना दौरे के पेशनजर तैयारियां शुरू कर दी है .. योगा डे की तकरीब की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स काउंसिल को सौंपी गई है .. तकरीब में तीन हजार से ज्यादा एथलीट्स के भी शामिल होने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि तीसरी बार वजीर आजम का ओहदा संभालने के बाद पीएम मोदी का ये पहला जम्मू कश्मीर दौरा होगा...