Jammu and Kashmir : अब से कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में उनके शपथग्रहण की ख़ास तैयारी की गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ BJP और NDA में उसके सहयोगी दलों से कई नेता मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं.
ऐसे में, शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी NDA चीफ़ के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंत्री परिषद के सदस्यों की लिस्ट सौंप सकते हैं. मंत्रियों की लिस्ट में किसका नाम होगा और किसे जगह नहीं मिलेगी. इस पर अटकलों का बाज़ार गर्म है...
गौरतलब है कि NDA के घटक दलों के कई दिग्गजों के नाम चर्चा में है. बता दें कि मोदी की कैबिनेट की तस्वीर थोड़ी तब साफ हुई, जब मोदी ने मंत्री पद की अटकलों वाले सांसदों को पीएम आवास पर बुलाया. इसमें बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ साथ सहयोगी दलों के भी कई नेता शामिल थे. इन सांसदों के साथ, तकरीबन 70 मिनट की बातचीत में मोदी ने अगले 5 साल का विजन सामने रखा. उनसे अगले 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की. साथ ही, 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने में जुटने की अपील की है.