Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के दूसरे फेज़ में चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी कुछ ही देर में श्रीनगर पहुंचने वाले हैं.
पीएम मोदी श्रीनगर में चुनावी रैली से खिताब करेंगे. इसके मद्देनजर श्रीनगर में सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं. प्रधानमंत्री की जनसभा को जाने वाले सभी रास्तों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. वहीं, इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू के कटरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनकी रैली श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी.
अपने ख़िताब से पहले पीएम मोदी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी जाएंगे. इसके बाद, पीएम मोदी इलेक्शन लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवारों से भी मुलाक़ात करेंगे ..