J&K Assembly Election : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 21, 2024, 12:36 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर का स्टेट का दर्जा बहाल होगा और जल्द ही यहां चुनी हुई सरकार होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दौरान ये इशारा किया है. 

दरअसल, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का ओहदा संभालने के बाद प्रधानमंत्री पहली दफा जम्मू कश्मीर दौरे पर आए है. ऐसे में, पीएम मोदी ने गुरुवार शाम श्रीनगर के SKICC में आयोजित 'Empowering Youth, Transforming J&K' प्रोग्राम में शामिल हुए. 

इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में रिकार्ड वोटिंग को लेकर जम्मू कश्मीर की अवाम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि योग्य सरकारें ही मुल्क को तरक्की की राह पर आगे ले जा सकती हैं. 

पीएम मोदी ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने स्वर्गीय वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. बता दें कि कल पीएम ने जम्मू कश्मीर में 3300 करोड़ रूपये लागत वाले विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 

वहीं, आज सुबह योगा डे पर अपने संबोधन के दौरान भी प्रधानमंत्री ने स्टेटहुड और असेंबली इलेक्शन का इशारा दिया. खबरों के मुताबिक रक्षा बंधन के बाद जम्मू कश्मीर में असेंबली इलेक्शन की तारीखों का एलान हो सकता है...