Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने 3 सीटें जीती हैं. पिछले इलेक्शन में पार्टी को 28 सीटें मिली थीं. लेकिन 2024 के चुनाव में उन्हें निराशा हाथ लगी है.
वहीं, पहली बार इलेक्शन लड़ रहीं महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से करीब 9 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हार गईं हैं.
इसके अलावा, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को इलेक्शन में जीत पर मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि ये इलेक्शन नतीजे जम्मू-कश्मीर की जनता की उम्मीदों को पूरा करने का एक बड़ा कदम हैं.
महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि "चुनाव में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं. हार जीत लगी रहती है, हमें लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस-NC का गठबंधन बीजेपी को दूर रख सकता है और जम्मू-कश्मीर में एक स्थिर सरकार दे सकता है."