Mehbooba Mufti : बांग्लादेश में फंसे कश्मीरी छात्रों के लिए महबूबा मुफ्ती ने सरकार से की ये अपील...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 19, 2024, 08:01 PM IST

Jammu and Kashmir : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत सरकार से बांग्लादेश में फंसे जम्मू कश्मीर के छात्रों को बहिफाजत मुल्क वापस लाने की अपील की है. 

दरअसल, पीडीपी प्रमुख ने X पर पोस्ट कर लिखा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस मामले में फौरी मुदाखिलत करते हुए जम्मू कश्मीर के छात्रों की सेफ्टी को यकीनी बनाना चाहिए. 

 

 

आपको बता दें कि बांग्लादेश में तशद्दुद से हालात बेकाबू हो चुके हैं. खूनी झड़प में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. ढाका में भारतीय सिफारतखाने ने एडवाइजरी कर गैरमुकीम शहरियों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. 

गौरतलब है कि बांग्लादेश के नौजवान साल 1971 की जंग में लड़ने वाले फौजियों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन खत्म करने की मांग कर रहे हैं.