Jammu and Kashmir : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद की रेगुलर बेल को लेकर 19 नवम्बर को फ़ैसला सुनाएगी. बारामूला सांसद ने सोमवार दोपहर 12 बजे से पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है.
आपको बता दें कि एडिशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह ने जम्मू-कश्मीर असेंबली में प्रचार करने के लिए शेख अब्दुल रशीद को 10 सितंबर को उबूरी ज़मानत दी थी. जज के इससे पहले उनकी रेगुलर बेल पर फ़ैसला मुल्तवी कर दिया था. पिता की सेहत की बिना पर रशीद की उबूरी ज़मानत को 28 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था.
गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद 2017 के एक टेरर फंडिंग के केस में NIA के ज़रिए गिरफ़्तार किए जाने के बाद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद थे...